कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने गंगा में डुबकी लगाई, त्रिवेणी घाट पर स्नान किया, जय गंगा मैया का उद्घोष
Feb 14, 2025, 10:23 IST
RNE Network कांग्रेस महासचिव व राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कल महाकुंभ में जाकर गंगा में डुबकी लगाई। प्रचार, प्रसार से दूर रह पायलट ने अपनी आस्था के अनुरूप गंगा स्नान किया। पायलट ने पतित पावनी सलिला के पावन जल का आचमन और संगम तट पर त्रिवेणी घाट पर कल स्नान किया। जय गंगा मैया के उद्घोष के साथ उन्होंने डुबकी लगाई। अपने गंगा स्नान का वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया।