{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train Accident Nasik : नाशिक स्टेशन पर बिहार जाने वालों की भीड़, 03 यात्री ट्रेन की चपेट में आए, 02 की मौत

 

RNE Nasik, Maharashtra. 
 

महाराष्ट्र के नासिक से अभी-अभी ट्रेन दुर्घटना की एक दुखद खबर सामने आई है। नासिक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ने के साथ थी ट्रेन पकड़ने की कोशिश में हादसा हो गया। तीन यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से 02 की मौत हो गई वहीं एक को गंभीर हालात में हॉस्पिटल ले जाया गया है। 

दरअसल नासिक रेलवे स्टेशन पर यह हादसा कर्मभूमि एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुआ। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मुंबई से बिहार जाने वाली कर्मभूमि एक्स्प्रेस नासिक रेलवे स्टेशन पर नहीं ठहरती। इसके बावजूद यहां ट्रेन की स्पीड काफी कम हो जाती है। ऐसे में धीमी चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में 03 यात्री चपेट में आ गए। इनमें से दो की मौत हो गई और तीसरे की हालात गंभीर है। 

बिहार की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें फुल :
 

दरअसल इन दिनों बिहार की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें फुल चल रही है। देश के हर हिस्से में रहने वाले बिहार निवासी छठ पर्व मनाने अपने गांव जाना चाहते हैं। इसके साथ ही दीपावली  भी है और इन त्यौहारों के साथ बिहार में चुनावी माहौल भी गरमा गया है। ऐसे बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें भरी हुई जा रही है। त्यौहार पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें भी चलाई है। कई राज्यों से बिहार के लिए अतिरिक्त बसें भी शुरू हुई है।