Rajasthan Trip : नए साल पर राजस्थान में उमड़ी भीड़, होटल का एक रात का किराया 50 हजार तक पहुंचा
नए साल पर राजस्थान की यात्रा लोगों की पहली पंसद बनी हुई है। इसके कारण लाखों की संख्या में लोग राजस्थान पहुंच गए। इसका असर राजस्थान में बने होटलों के किराये पर दिखाई दे रहा है। कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण में उमड़ रही भारी भीड़ का फायदा उठाकर होटल और रिसोर्ट संचालकों ने अपनी दरें आसमान पर पहुंचा दी हैं। जो कमरे सामान्य दिनों में 1500 से 2 हजार रुपए में मिलते थे, उनके लिए अब सैलानियों को कम से कम 5 से 10 हजार रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं कई जगह पर होटल का किराया 50 हजार रुपये एक रात तक का पहुंच गया है।
ऑनलाइन बुकिंग एप्स पर तो स्थिति और भी डरावनी है। कुंभलगढ़ में 10 हजार रुपए से कम का कोई विकल्प ही नजर नहीं आ रहा। इस वजह से घूमने आने वाले सैलानियों की परेशानी भी बढ़ गई है। कुंभलगढ़ के अधिकांश नामचीन होटलों और रिसोर्ट्स में 95 प्रतिशत तक कमरे बुक हो चुके हैं। बची हुई 5 प्रतिशत इन्वेंट्री को अब लास्ट मिनट बुकिंग के नाम पर तीन से चार गुना ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। आलम यह है कि बिना बुकिंग आने वाले पर्यटक एक होटल से दूसरे होटल भटकने को मजबूर हैं।
ऑनलाइन पोर्टल्स के मुताबिक, प्रीमियम लग्जरी का शौक रखने वालों के लिए कीमतें चौंकाने वाली हैं। नए साल के स्वागत के लिए कुंभलगढ़ पहुंचने वाले सैलानियों को 10 हजार से 50 हजार रुपए तक का किराया देना होगा। ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार ओदी होटल में 25 हजार तक, महुआ बाग में 21 हजार से लेकर 50 हजार तक रूम, सज्जन बाग में 22 हजार से लगाकर 50 हजार, रेडिशन ब्लू में 15 हजार से शुरुआत है। वही फतह सफारी स्वीट और लॉज में भी 14 हजार रुपए से किराया की शुरुआत है। इसके साथ ही इन दिनों वन्यजीव अभ्यारण में जंगल सफारी के नाम पर टैक्सी का कम से कम कराया 5 हजार रुपए है।
पर्यटकों का आरोप है कि होटल संचालक सिर्फ रूम देने के बजाय महंगे न्यू ईयर पैकेज लेने का दबाव बना रहे हैं। कई सैलानी तो रेट्स सुनकर केवल सफारी और डिनर करके वापस लौट रहे हैं क्योंकि रात रुकना उनके बजट से बाहर हो गया हैं।