{"vars":{"id": "127470:4976"}}

फर्जी डिग्री बांटने सहित अनेक अनियमितताएं सामने आने पर निर्णय

 

RNE Network.

राज्य सरकार ने ओपीजेएस विश्वविधालय, चूरू में फर्जी डिग्री बांटने, प्रवेश व पाठ्यक्रम संचालन में गंभीर अनियमितताओ की पुष्टि होने पर बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने संभागीय आयुक्त, बीकानेर को विश्वविद्यालय का प्रशासक बनाया है। उन्हें आवश्यक कार्यवाई कर सरकार को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
 

एसओजी पुलिस की जांच में सामने आया कि विवि ने फर्जी डिग्रियों का वितरण किया, अधिनियम के प्रावधानों की अनदेखी की गई। इन तथ्यों के आधार पर एसओजी पुलिस और तत्कालीन संभागीय आयुक्त , सीकर की जांच की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया।
 

इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय प्रशासन को व्यक्तिगत सुनवाई और पत्राचार के माध्यम से कई बार जवाब देने का मौका दिया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब पेश नहीं किया गया। इसके बाद 25 सितम्बर 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसका भी कोई उत्तर नहीं मिला। राज्य सरकार ने विवि का प्रशासक नियुक्त करने का फिर फैसला लिया है।