दीनदयाल कुमावत को फिर सौंपी आरसीए की कमान, एडहॉक कमेटी को चुनाव कराने के लिए एक और मौका
Sep 28, 2025, 10:51 IST
RNE Network.
राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन के चुनाव कराने में विफल हुई एडहॉक कमेटी को राज्य सरकार ने एक और मौका दे दिया है।
सहकारिता विभाग ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी कर एक बार फिर सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को कमेटी का कन्वीनर बनाया है। उनके साथ ही कमेटी के मेंबर्स को भी रिपीट किया गया है। मोहित यादव, आशीष तिवाड़ी, धनंजय सिंह खींवसर और पिंकेश पोरवाल को फिर से कमेटी में मेम्वर बनाया गया है। ऐसे में तीन महीनें के कार्यकाल वाली इस कमेटी को 27 दिसम्बर तक आरसीए कार्यकारिणी के इलेक्शन कराने होंगे।