{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Dog Boarding House : अवैध पेट शॉप, केयर सेंटरों पर कार्यवाही कर रहे प्रशासन ने कुत्ते-बिल्लियों को छुड़ाया, अवैध सेंटर सील किया

हैरानी : 10 कुत्ते, कई बिल्लियों को छापा मारकर मुक्त कराया!
 

RNE Dehradun-Uttarakhand.
उत्तराखंड के देहरादून में कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ने और इस पर कार्यवाही करने की मांग पर लोगों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन के बीच प्रशासन हरकत में आया है। इसी कड़ी में जब एक Dog Boarding House छापा मारा तो वहाँ जानवरों की हालत देख अधिकारी हैरान रह गए।

दरअसल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बिना लाइसेंस संचालित एक अवैध डॉग बोर्डिंग हाउस पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर शिमला बाईपास स्थित इस डॉग केयर सेंटर को एसडीएम कुमकुम जोशी की टीम ने सील कर दिया। छापेमारी के दौरान सेंटर से 10 श्वान और बिल्लियां मिलीं, जिन्हें अब एनजीओ के सुपुर्द किया जाएगा। 

जांच में यह भी सामने आया कि सेंटर में न उचित सुविधा थी और न ही लाइसेंस उपलब्ध कराया गया। टीम को सहयोग न मिलने पर प्रशासन ने इसे गंभीर उल्लंघन माना और तुरंत सीलिंग की कार्रवाई की। शहर में पालतु जानवर के काटने की बढ़ती घटनाओं पर जिलाधिकारी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी अवैध पेट शॉप और केयर सेंटरों पर अभियान तेज करने के निर्देश जारी किए हैं।