{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Drinking water Pipeline : राजस्थान के इस शहर में नहीं रहेगी पेयजल की कमी, बिछाई जाएगी नई पाइपलाइन 

1836 करोड़ रुपए का लोन लेकर बिछाई जाएगी नई पेयजल पाइपलाइन 
 

राजस्थान के अधिकतर शहरी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है। शहरी क्षेत्र में आबादी बढ़ने के साथ पानी की डिमांड भी बढ़ रही है। पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाने के कारण घरों में भी कम पानी सप्लाई होता है।  राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी पेयजल की कमी बनी हुई है और लोगों को डिमांड के हिसाब से पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए जयपुर शहर की पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए बीसलपुर से अतिरिक्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है।

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि कि जयपुर की बढ़ती आबादी और भविष्य की पेयजल जरूरतों को देखते हुए बीसलपुर से शहर तक नई पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए सरकार वित्तीय संस्थाओं से 1836 करोड़ रुपए का लोन लेने को भी तैयार है। मंत्री ने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

यदि जरूरत पड़ी, तो ऋण लेकर भी काम पूरा किया जाएगा। चौधरी ने दावा किया कि इस बार गर्मी के मौसम में राज्यभर में जल प्रबंधन बेहतर रहा। उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ने के साथ-साथ पानी की मांग भी बढ़ रही है। सरकार की तरफ से सर्वे के आधार पर प्लान तैयार किया गया है। आपको बता दे कि गर्मी का मौसम आते ही जयपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का संकट बना जाता है।

हालांकि राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में नहरी पेयजल देने के लिए काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में जयपुर शहर के लिए भी करोड़ों रुपये की लगात से योजना बनाई है। इस योजना के सिरे चढ़ने के बाद जयपुर शहर में घरों में पर्याप्त पानी सप्लाई हो सकेगा।