Artificial Rain : राजस्थान में कृत्रिम बारिश के दौरान दिशा भटका ड्रोन, तीन किमी दूर खेतों में गिरा
राजस्थान में कृत्रिम बारिश करवाने के प्रयास जारी
राजस्थान में रामगढ़ बांध के पास कृत्रिम बारिश करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है, लेकिन अड़चल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को भी कृत्रिम बारिश का परीक्षण करना चाहा, लेकिन परीक्षण के दौरान हाईटेक ड्रोन अनियंत्रित हो गया और परीक्षण स्थल से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर खेतों में जा गिरा।
अचानक खेतों में ड्रोन गिरता देखकर काम कर रहे लोगों में डर बन गया, लेकिन बाद में पता चला कि यह ड्रोन तो कृषि विभाग द्वारा कृत्रिम बारिश के लिए किए जा रहे परीक्षण के दौरान गिरा है। इसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन की जांच की गई। जहां पर ड्रोन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था।
रविवार को कृषि विभाग के साथ निजी कंपनी के लोग बारिश का परीक्षण करने के लिए रामगढ़ बांध के पास पहुंचे। जहां पर दोपहर 1:30 बजे ड्रोन को उड़ाकर बांध के भराव क्षेत्र में परीक्षण शुरू किया गया। पहले दो राउंड सफलतापूर्वक पूरे करने के बाद तीसरे राउंड में ड्रोन अचानक ही नियंत्रण खो दिया और टीम की रेंज से बाहर हो गया। इसके बाद वह तीन किलोमीटर दूर गोपालगढ़ गांव स्थित खेत में गिर गया।
ग्रामीणों ने बताया कि खेत में अचानक तेज आवाज सुनाई दी। पास में काम कर रही महिला किसान और बच्चे तुरंत वहां पहुंचे। वहीं ग्रामीणों में इस प्रयोग को लेकर शंका और अविश्वास पैदा हो गया है।
पक्षी के टकराने से दिशा बिगड़ी
कृत्रिम बारिश का परीक्षण कर रही कंपनी के मौसम वैज्ञानिक शशांक शर्मा ने बताया कि इस बार ड्रोन सिग्नल कम होने के चलते नहीं गिरा, बल्कि अचानक ही ड्रोन के आगे कोई पक्षी आ गया। पक्षी से टकराने के चलते ड्रोन की दिशा बिगड़ गई और वह दूर जाकर खेतों में गिर गया। कृत्रिम बारिश को लेकर परीक्षण लगातार जारी है और जल्द ही पूरी तरह से सफलता हासिल कर ली जाएगी।