{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मूंगफली खरीद में बिजली बिल, पानी की पर्ची या सोलर कनेक्शन दस्तावेज अनिवार्य

एमएलए ताराचंद ने सीएम भजनलाल को स्थिति बताई तब हुआ यह आदेश!
 
मूंगफली खरीद : MLA ताराचंद के सुझाव पर सीएम का निर्देश, बीकानेर कलेक्टर ने दिया ये आदेश

RNE Bikaner-Jaipur.
ShriDungargarh के विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। उन्हें खरीद में जमीनी स्तर पर आ रही समस्याएं, खामियां बताई। कहा, गलत गिरदावरियों के कारण वास्तविक किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दस्तावेजों के तौर पर बिजली बिल की अनिवार्यता को रखा जाये। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बीकानेर जिला कलेक्टर को आवश्यक निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले की सभी क्रय–विक्रय सहकारी समितियों के मुख्य व्यवस्थापकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि पंजीयन दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के साथ-साथ अब कृषकों से बिजली बिल, पानी की पर्ची या सोलर कनेक्शन दस्तावेज भी अनिवार्य रूप से लिए जाएं।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि इन दस्तावेजों का सत्यापन कर तुलाई की प्रक्रिया पूर्ण की जाए और सभी अभिलेख समिति स्तर पर सुरक्षित रखे जाएं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि दस्तावेजों के सत्यापन में लापरवाही बरती गई या विक्रय पर्चियों में त्रुटि पाई गई तो संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने पूर्व में मूंगफली की खरीद में गलत ऑनलाइन गिरदावरियों की शिकायतें सामने आने पर तत्काल जिला प्रशासन, उपखंड अधिकारी एवं राजफैड अधिकारियों से मुलाकात कर जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

विधायक सारस्वत ने कहा कि यह निर्णय किसानों के हितों की रक्षा के लिए एक अहम कदम है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का किसानों की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेने और संवेदनशील निर्णय के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।