Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में बनेगा एलिवेटेड रोड, जयपुर की दूरी होगी 45 किलोमीटर कम
New Elevated Road in Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में सरकार एलिवेटेड रोड तैयार बनाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि प्रदेश में तीन साल से रुके हुए एलिवेटेड रोड बनने की उम्मीद अब बढ़ गई है। सरकार द्वारा एलिवेटेड रोड के नए रुट प्लान को मंजूरी देने के बाद अब जल्द ही एलिवेटेड रोड का धरातल पर काम शुरू होगा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के अलवर जिले में बनने वाले एलिवेटेड रोड को टू लेन की जगह फोर लेन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। एलिवेटेड रोड के निर्माण के बाद अलवर की जयपुर तक की दूरी घट जाएगी और इस पर सफर करने वाले लोग 45 मिनट पहले ही जयपुर पहुंच जाएंगे। इस रुट से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
इस रुट से बनेगा एलिवेटेड रोड
अलवर जिले में बनने वाले एलिवेटेड रोड का नया रुट तैयार कर लिया है। पहले यह थानागाजी के थैंक्यू बोर्ड से वाया सरिस्का होते हुए नटनी का बारा बनना था, लेकिन अब इसका रुट बदलकर नटनी का बारा से कुशालगढ़ वाया तालवृक्ष, मंडावरा मोड होते हुए बनाया जाएगा। हालांकि पुराने रुट पर आने वाले गांवों के लोग इस फैसले का विरोध कर रहे है और पहले वाले रुट पर ही एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की है।
अब ये रहेगा रूट
एलिवेटेड रोड नटनी का बारां से शुरू होगा। जो कुशालगढ़ वाया तालवृक्ष, मंडावरा मोड़ तक बनेगा। इसकी दूरी 22 किमी होगी। यह मार्ग आगे थानागाजी और शाहपुरा मार्ग से जुड़ेगा, जो 8 किमी लंबा होगा। यहां से जयपुर मार्ग से सीधा जुड़ जाएगा।
अलवर की जयपुर से घट जाएगी दूरी
एलिवेटेड रोड सरिस्का के बनने के बाद अलवर की जयपुर से दूरी घट जाएगी। जहां पर अलवर से जयपुर जाने के लिए 45 मिनट की बचत होगी। फिलहाल जयपुर जाने के लिए लगभग पौने चार घंटे लगते है, लेकिन एलिवेटेड रोड बनने के बाद अलवर से जयपुर का सफर मात्र तीन घंटे में ही पूरा हो जाएगा।