Examinations : राजस्थान में दिवाली अवकाश होते ही स्कूलों में परीक्षाएं शुरू, गृहकार्य की दी जानकारी
दिवाली अवकाश खत्म होने के बाद विद्यार्थियों के टेस्ट शुरू होंगे। 25 अक्टूबर से सभी कक्षाओं के टेस्ट शुरू होंगे जो 27 व 28 तक चलेंगे। इस बार दिवाली के दौरान ही विद्यार्थियों को टेस्ट और गृहकार्य की जानकारी दे दी गई है। कई निजी स्कूलों ने तो ऑनलाइन माध्यम से होमवर्क और टेस्ट शेड्यूल भेजना शुरू कर दिया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे।
शिक्षकों का कहना है कि दिवाली के बाद स्कूलों में उपस्थिति बढ़ने के साथ ही नियमित पढ़ाई का माहौल बनाया जाएगा। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 20 नवबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। हालांकि शिक्षा विभाग ने संकेत दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर परीक्षा तिथि में थोड़ा परिवर्तन किया जा सकता है।
फिलहाल परीक्षा का आयोजन 2 दिसबर तक होने की संभावना है। इस बार बारिश और प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते कई दिनों तक स्कूलों में अवकाश रहा, जिससे पाठ्यक्रम अधूरा रह गया है। अब शिक्षकों को सिलेबस पूरा करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगानी होंगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं से पहले बच्चों को सभी विषयों का पुनरावर्तन कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।