हॉस्पिटलों में अब स्थायी रूप से लगेंगे फायरमैन, फायर ऑफिसर से हॉस्पिटलों में सेफ्टी ऑडिट कराई जायेगी
Oct 9, 2025, 08:54 IST
RNE Network.
सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर पर हुई आगजनी की घटना और 8 लोगों की मौत के बाद जागे प्रशासन ने हॉस्पिटलों की सुरक्षा पर बात की है।
मेडिकल एज्युकेशन सेक्रेट्री अम्बरीश कुमार ने सभी हॉस्पिटलों के अधीक्षकों व मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल संग बैठक की। इस बैठक में उन्होंने हॉस्पिटलों में नियमित फ़ायरमैनों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की घटना होने पर फायर ब्रिगेड का इंतजार किये बिना ही वहां मौजूद स्टाफ से आगजनी की घटना पर काबू किया जा सके।
बैठक में इसके लिए उन्होंने हर हॉस्पिटल में कम से कम एक - एक फायरमैन की राउंड द क्लॉक 24 घन्टे ड्यूटी पर नियुक्त करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने हर हॉस्पिटल नगरीय निकायों से रिटायर्ड फायर ऑफिसरों को नियुक्त करके फायर सेफ्टी उपकरणों की ओडिट करवाने को कहा है।