{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जयपुर एयरपोर्ट पर 66 लाख का सोना पकड़ा, तस्करी करके भारत लाया गया था यह सोना, अजब तरीका अपनाया

 

RNE Network.

भारत में सोने के दाम लगातार बढ़ रहे है। अन्य देशों की तुलना में यहां सोने के दाम ज्यादा है। ये दामों का अंतर आज से नहीं वर्षों से ही है। इस कारण ही सोने की भारत में तस्करी होती है। लोग अन्य देशों से तस्करी के जरिये सोना लाते है और इसके लिए अजीबोगरीब तरीके भी अपनाते है।

कुछ इसी तरह का एक वाकिया जयपुर एयरपोर्ट पर सामने आया है। राजस्व आसूचना निदेशालय ( डीआरआइ ) की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में एक यात्री को गिरफ्तार किया है। डीडवाना - कुचामन निवासी आरोपी करीब 534 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में अंडरवियर में छिपकर रियाद से ला रहा था। बरामद सोने की कीमत 66 लाख रुपये है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।