{"vars":{"id": "127470:4976"}}

खुशखबरी! राजस्थान विद्युत निगम में 2163 पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन, देखें डिटेल्स 

 

 Rajasthan electricity department jobs: आप अगर सरकारी नौकरी के तलाश में है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राजस्थान सरकार के द्वारा तीनों विद्युत वितरण निगमों में टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली गई है। 2163 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी इसके लिए संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

 राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि राज्य सरकारी युवाओं को अधिकतम रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस दिशा में विद्युत निगम में सीधी भर्ती में 10 गुना वृद्धि करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया साल 2025 में शुरू हो जाएगी।अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी सामने जानकारी के अनुसार 3 महीने में भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी इसके साथ ही साथ 3 महीने में रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा

डिस्कॉमवार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

जयपुर डिस्कॉम : पूर्व में 66 पद → अब 603 पद

अजमेर डिस्कॉम : पूर्व में शून्य → अब 498 पद

जोधपुर डिस्कॉम : पूर्व में शून्य → अब 912 पद

उत्पादन निगम : पूर्व की तरह 150 पद यथावत

आवेदन से पहले जान लें ये जानकारियां

1-पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन की आवश्यकता नहीं है।

2-निगमों की वरीयता में बदलाव का विकल्प दिया जाएगा।

3-जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया या फीस नहीं भरी थी, वे अब नया आवेदन कर सकेंगे।

4-टीएसपी क्षेत्र, आरक्षित व अनारक्षित सभी अभ्यर्थी इस बढ़ी हुई भर्ती का लाभ उठा सकते हैं।