Good News : राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी, सरस घी के भावों में भारी गिरावट
GST घटने से सारस घी 38 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ
RNE Bikaner :
केंद्र सरकार द्वार जीएसटी के दरों में कटौती का फायदा सीधा आम लोगों को मिल रहा है। GST 2.0 में दरें घटने का फायदा आम उपभोक्ता को मिलने लगा है। खासतौर पर रोजमर्रा के जरूरत की चीजें सस्ती होने लगी है। इसी कड़ी में त्यौहारों के अवसर पर देशी घी के भाव में बड़ी गिरावट का सीधा फायदा आम उपभोक्ता को मिलने जा रहा है।
राजस्थान की ख्यातनाम सहकारी डेयरी उरमूल ने अपने उत्पाद सरस घी के दामों में बड़ी कटौती की है। आरसीडीएफ की प्रबन्ध निदेशक श्रुति भारद्वाज के निर्देशानुसार जीएसटी दरों में की गई कटौती उपरान्त सरस उत्पादों खासकर सरस सादा व सरस गाय घी की दरें काफी कम हुई है।
जानिए कौनसा घी कितना सस्ता हुआ
उरमूल डेयरी प्रबध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि एक लीटर गाय घी की दरों में 38 रुपये कम हुए है। इस कटौती के बाद ये हुई घी की दरें :
01 लीटर सरस गाय घी 38 रूपए कम होने पर एमआरपी 570 रुपये
05 लीटर की दरों में 190 रुपये कम होने के बाद एमआरपी 2835 रुपये।
15 लीटर पैकिंग की दरों में 615 रुपये कम होने के बाद एमआरपी 9330 रुपये।
सरस सादा घी
एक लीटर सादा घी की पैकिंग में 37 रुपये घटने के बाद एमआरपी 551 रुपये
5 लीटर पैकिंग में 185 रुपये कम होने के बाद एमआरपी 2740 रुपये
15 लीटर पैकिंग में 600 कम होने पर MRP 9045 रुपये हो गई है।
बाकी उत्पाद भी सस्ते
बिश्नोई ने बताया कि डेयरी के सभी उत्पादों की दरों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस जीएसटी कटौती से आम उपभोक्ता तो लाभान्वित होंगे ही व्यवसायी वर्ग को भी मुनाफा होगा।