{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान में दूध पर दो रुपये बोनस देगी सरकार,  इन चार जिलों के बनाई योजना 

केवल 370 रुपए में 2.5 लाख का हेल्थ कवर
 

राजस्थान सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन करने वाले पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण योजना बनाई है। जहां पर सरकार की तरफ से दूध पर दो रुपये बोनस देने की घोषणा की है, वहीं उनकी बेटी की शादी में मायरा देने की भी घोषणा की है। इस योजना से हजारों दूध उत्पादक  किसानों के परिवार को सीधा लाभ मिलेगा। 

राजस्थान में सीमा से लगते हुए मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना को लागू किया गया है। जहां पर सरकार की तरफ से पहले ही किसानों को प्रति लीटर पांच रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। वहीं अब इस अनुदान के अलावा सरकार की तरफ से प्रतिदिन दो रुपये अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन औसतन 1.75 लाख किलो दूध संघों के पास आया रहा है। इस योजना से 20,786 पशुपालक जुड़े हुए है। इसमें उदयपुर  जिले के 11,447, रानीवाड़ा (जालौर) के 5,160, बाड़मेर के 2,226 और बांसवाड़ा के 1,953 पशुपालक शामिल है। सरकार के इस घोषणा से इन सभी किसानों को लाभ मिलने वाला है। 

केवल 370 रुपए में 2.5 लाख का हेल्थ कवर

योजना के तहत इन जिलों के रजिस्टर्ड पशुपालकों के परिवार के 4 सदस्यों को 2.5 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर केवल 370 रुपए में मिलेगा। यह कुल बीमा प्रीमियम का 10% हिस्सा है। बाकी 90% प्रीमियम आरसीडीएफ और संबंधित दुग्ध संघ मिलकर देंगे। इसी तरह, सिर्फ 14 रुपए के प्रीमियम पर 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा। हादसे में मृत्यु होने पर परिवार को 5 लाख और अपंगता की स्थिति में 2.5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

बेटियों की शादी में मिलेगा 21 हजार रुपए मायरा

आरसीडीएफ सामाजिक दायित्व के तहत इन पशुपालकों की बेटियों की शादी में मदद करेगा। 'सरस लाडो मायरा योजना' के तहत विवाह के मौके पर 21 हजार रुपए पारंपरिक मायरा देने की योजना है। यह योजना बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने, लिंगानुपात सुधारने और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने का प्रयास भी मानी जा रही है।

घर-घर लगेंगे फ्लेक्सी बायोगैस प्लांट

परिवारों को रसोई गैस का विकल्प देने के लिए फ्लेक्सी बायोगैस प्लांट लगाने की योजना भी बनाई गई है। 37 हजार रुपए के प्लांट पर 29 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इससे पशुपालकों को हर महीने करीब दो एलपीजी सिलेंडर जितनी गैस उपलब्ध होगी।