IMAGE CREDITS : SRI DUNGARGARH TIMES
RNE, BIKANER . लगभग 10 दिन से भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली और राहत की बौछारें शुरू हो चुकी है। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में तेज बौछारों के साथ ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग ने पूरे बीकानेर संभाग में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर नागौर शामिल है। शाम पांच बजे जारी इस अनुमान के मुताबिक 11 जिलों में हलकी बारिश होगी जहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ में शनिवार दोपहर को कई गांवों में बौछारें शुरू हुई। इनमें से कीतासर, बिग्गाबास, रामसरा में ओले गिरने के भी समाचार है। कई ग्रामीणों ने ओले गिरने के फोटो भी मीडिया के साथ शेयर किये हैं।
IMAGE CREDITS : SRI DUNGARGARH TIMES स्कूल की छुट्टियों के साथ ही झुलसाने वाली लू की भी छुट्टी हो गई है। ऐसे में तेज गर्मी के बाद आई इस बारिश में नहाते बच्चों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
क्या कहता है मौसम विभाग : जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है, एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ इलकों में आंशिक बादल जाएंगे। मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं लगभग 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।