Hanuman Beniwal News : 11 लाख बकाया, बेनीवाल के घर की बिजली काटी
Jul 2, 2025, 18:50 IST
RNE Nagaur Rajasthan .
राजस्थान के नागौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल के उस घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है जहां ऑफिस भी चलता है। यह मकान उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से है।
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बिजली बिल का लगभग 11 लाख रुपया बकाया होने के कारण कनेक्शन काटा गया है। इस संबंध में अजमेर विद्युत वितरण निगम का एक नोटिस भी सामने आया है। मार्च 2025 में जारी इस नोटिस के मुताबिक प्रेमसुख बेनीवाल के के अजमेरी गेट नागौर स्थित निवास का बिजली बिल बकाया था। मार्च तक यह राशि 11 लाख 61 हजार रुपए से ज्यादा था। एक वायरल डॉक्यूमेंट से यह भी सामने आया जनवरी 2014 से मई 2025 तक 119536 यूनिट बिजली खपत हुई थी।