राजस्थान में अब शाम को भी होगी अदालतों में सुनवाई, जनवरी 2026 में होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
RNE Network.
प्रदेश में अब शाम को भी अदालतों में सुनवाई होगी। प्रदेश में गुजरात की तर्ज पर जनवरी से सांयकालीन अदालतों का कॉन्सेप्ट लागू होने जा रहा है। जनवरी 2026 से इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी।
जयपुर व जोधपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस नवाचार की शुरुआत की जाएगी। प्रयोग सफल होने पर पूरे प्रदेश में यह प्रोजेक्ट लागू होगा। राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। प्रस्ताव के तहत जनवरी से जयपुर व जोधपुर में सुनवाई होगी।
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट स्तर की एक - एक अदालत नियमित समय के अलावा शाम को भी संचालित होगी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह प्रयोग सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इन अदालतों में एनआई एक्ट और उसी तरह के अन्य मामले सूचीबद्ध किए जाएंगे। इन अदालतों में सुनवाई का समय शाम 5 बजे से शाम 7.30 बजे तक होगा।