{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान में आज से शुरू होगी झमाझम बारिश, अजमेर भीलवाड़ा सहित इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

 

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में आज से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। पूर्वी राजस्थान के जिलों में ज्यादा बारिश होने का आसार है। राजस्थान के किस जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसमें जयपुर अजमेर कोटा सवाई माधोपुर श्रीगंगानगर सहित कई जिले शामिल है।

राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश

जयपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा,टोंक,दौसा,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली,सवाई माधोपुर
 मौसम विभाग ने किया ये अपील 
मौसम विभाग ने किसानों को सुझाव दिया है कि वे इस दौरान खेतों में तैयार फसल की कटाई या मढ़ाई से बचें और अनाज को सुरक्षित स्थानों पर रख लें। आमजन से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य के 9 ​जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर में भारी बारिश हो सकती है. वहीं झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर और जयपुर में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि 4 अगस्त को अलवर, भरतपुर, दौसा में भारी बारिश और झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, धौलपुर और जयपुर में बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं, 5 अगस्त को अलवर, भरतपुर में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है.