{"vars":{"id": "127470:4976"}}

शिक्षा मंत्री दिलावर व राजावत को हाईकोर्ट से मिली राहत, इन दोनों के खिलाफ दर्ज केस वापस होंगे

 

RNE Network.

हाईकोर्ट से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व भाजपा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को राहत मिल गयी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को दोनों के खिलाफ कोटा जिले में दर्ज 3 मुकदमों को वापस लेने की अनुमति दे दी है।
 

यह दिलावर व राजावत को बड़ी राहत है। कोर्ट ने साथ ही कहा है कि मामला लोकतंत्र में जनता के हितों को उठाने का था और इनमें आरोपियों का स्वयं का स्वार्थ निहित नहीं था। अब सरकार सम्बंधित अधीनस्थ अदालतों में मुकदमों को वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र पेश करेगी।
 

दिलावर ने जुलूस निकाला था:
 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ 2021 में फरवरी और जुलाई में रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में कोरोना के दौरान जुलूस निकालने , लोगों को एकत्रित कर सभा करने के आरोप में मामले दर्ज किए गए थे।