{"vars":{"id": "127470:4976"}}

छात्र संघ चुनाव पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को 10 दिन में जवाब देने के निर्देश

 

RNE Network.

राजस्थान हाईकोर्ट ने छात्र संघ चुनाव नहीं कराने के मामले में जवाब देने के लिए राज्य सरकार को 10 दिन का समय दिया है।
 

न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड ने जय राव की याचिका पर यह आदेश दिया। महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने सरकार का जवाब पेश करने के लिए समय मांगा, इस पर कोर्ट ने 10 दिन का समय देते हुए सुनवाई टाल दी।
 

याचिका में कहा गया है कि सरकार 3 साल से छात्र संघ चुनाव नहीं करा रही, जबकि छात्र संघ चुनाव के जरिये छात्र प्रतिनिधि चुनना छात्रों का मौलिक अधिकार है। सरकार उसका उल्लंघन कर रही है। अधिवक्ता शांतनु पारीक ने कहा कि राज्य सरकार चुनाव कराने के हाईकोर्ट के आदेश और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को नहीं मान रही।