{"vars":{"id": "127470:4976"}}

13 अक्टूबर को यह तोहफा देंगे गृह मंत्री अमित शाह, 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत करेंगे, अन्य कई कार्यक्रम भी है

 

RNE Network.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को जयपुर आ रहे है। शाह के इस दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अधिकारियों की बैठकें ले रहे है। शाह यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
 

वे प्रस्तावित कलेक्टर - एसपी कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि शाह सीतापुर स्थित जेईसी में नए आपराधिक कानूनों से सम्बंधित 6 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। 
 

मुफ्त बिजली योजना का भी वे शुभारंभ करेंगे। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। एफएसएल के लिए वाहनों एवं महिला सुरक्षा संबंधी पेट्रोलिंग की स्कुटीयो एवं मोटरसाइकिलों का फ्लैग ऑफ करेंगे।