Rain in Rajasthan : अजमेर में हॉस्पिटल पानी से भरा, पुष्कर के हजार से ज्यादा घरों में पानी, कुंभलगढ़ में बच्चे बहाव में फंसे,मेड़ता रोड़ में मकान ढहा
RNE Jaipur-Rajasthan.
राजस्थान में बारिश अब राहत देने के साथ कहर भी बरपाने लगी है। शुक्रवार सुबह से प्रदेश के बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश हो रही है। खासतौर पर अजमेर, पुष्कर, मेड़ता, मूण्डवा आदि इलाकों में सड़के लबालब हो गई है। ताजा सूचना के मुताबिक कुंभलगढ़ में एक तलब फट गया है। इसके बहाव में लगभग 10 लोग फंस गए हैं। इनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
इसी तरह अजमेर में अलसुबह से तेज बारिश हो रही है। यहां लगभग सभी रास्ते पानी से भरे हैं। मेडिकल कॉलेज से जुड़े JLN हॉस्पिटल में भी पानी भर गया है। दूसरी ओर पुष्कर पूरी तरह पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है। इस इलाके के एक हजार से अधिक घरों में पानी भरा है।
मेड़ता के पास बारिश के कारण जहां ट्रेन पटरी से उतर गई वहीं मेड़ता रोड़ के सादर बाजार में एक पुराना मकान धराशायी हो गया। मकान बंद था और जिस वक्त गिरा उस वक्त आस-पास लोग नहीं थे। ऐसे में जान का नुकसान या कोई घायल नहीं हुआ है।
अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट :
मौसम विभाग ने अब भी भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है। दोपहर को जारी स्पेशल बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश एवं सीमावर्ती दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश इज डिप्रेसन यानि कम दबाव बना हुआ है। इससे राजस्थान में अत्यंत भारी बारिश होने के अनुमान है।
बीकानेर सहित इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट :
जोधपुर, बीकानेर सहित आस-पास हल्की माध्यम बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, झालावाड़ आदि के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया था। फिलहाल अजमेर और आस-पास भारी बारिश हुई है।