IAS-IPS PROMOTION : 61 आईएएस, 40 आईपीएस, 44 बने आरपीएस
Jan 1, 2026, 08:54 IST
RNE, JAIPUR.
राजस्थान अधिकारियों को नए साल 2026 के दिन से प्रमोशन का बड़ा तोहफा मिला है। नए-साल से 61 IAS और 40 IPS अफसरों का प्रमोशन हुआ है।
आईएएस अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार और राजेश कुमार यादव अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) के पद पर पदोन्नत होंगे। इन अफसरों को अबाउ सुपर टाइम स्केल से चीफ सेक्रेटरी की वेतन शृंखला में पदोन्नति दी गई है। इसके साथ ही नवीन जैन और केके पाठक को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है।
इसी तरह प्रफुल्ल कुमार और राघवेन्द्र सुहासा एडीजी के पद पर पदोन्नत होंगे। यह पदोन्नति 01 जनवरी 2026 से लागू होगी। दूसरी ओर राजस्थान के 44 पुलिस इंस्पेक्टर को भी आरपीएस के पद पर प्रमोशन मिला है। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव आनंदी लाल वैष्णव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
लिस्ट में देखें, किसे, कौनसा प्रमोशन :