पीएम आवास योजना में सर्वे से छूटे तो खुद करें आवेदन
Nov 21, 2024, 11:01 IST
RNE Network देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण ( पीएमएवाई ) के लिए चल रहे सर्वेक्षण में ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने मोबाइल फोन से खुद का सर्वे कर आवास पा सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार को ऐसी शिकायतें मिली थी कि सर्वे करने वालों ने कुछ लोगों को इसमें शामिल नहीं किया। ऐसी शिकायतें दूर करने के लिए ' आवास प्लस ' ऐप में प्रावधान किया गया है कि जो लोग सर्वेक्षण में छूट गए, वे खुद का सर्वेक्षण कर ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। सबसे पहले उनका आधार के जरिये सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद ही ऐप आगे फीडिंग की इजाजत देगा।