भारतीय क्रिकेटर सचिन को मेलबर्न क्रिकेट क्लब की मानद सदस्यता, इस मैदान पर सचिन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
Dec 28, 2024, 10:31 IST
RNE Network भारत रत्न व भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा सम्मान दिया। दुनिया के इस महानतम बल्लेबाज को मेलबर्न क्रिकेट क्लब ( एमसीसी ) की मानद सदस्यता दी गई है। आस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक एमसीसी की स्थापना 1838 में हुई थी। तेंदुलकर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ( एमसीजी ) में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। तेंदुलकर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतकों का शतक लगाया हुआ है और क्रिकेट प्रेमी उन्हें भारतीय क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं।