International Flight : राजस्थान में इस नए एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट भरेगी उड़ान, रनवे के विस्तार के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण
राजस्थान में पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा की शुरुआत करने वाली है। इसके लिए नए एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। राजस्थान सरकार एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार करने के लिए जमीन को अधिग्रहण करके एयरपोर्ट को दी जाएगी। सरकार द्वारा किशनगढ़ एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की बाधाएं अब दूर कर दी है।
ऐसे में जल्द यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान भरती नजर आएंगी। रनवे विस्तार में बाधा बनी ट्रंकड़ा की पहाड़ियों की कटाई की भी जरूरत नहीं होगी और ना ही गेगल में प्रसार भारती का टावर अन्यत्र स्थानांतरित करना होगा। राज्य सरकार रनवे विस्तार के लिए 15 एकड़ अतिरिक्त जमीन देगी। यह जमीन एयरपोर्ट को देने के लिए सरकार की तरफ से अधिग्रहण की जाएगी।
राजस्थान सरकार द्वारा इसका प्रस्ताव बनाकर भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के दिल्ली मुख्यालय भेज दिया है। अब प्रस्ताव पर हरी झंडी का इंतजार है। इसके बाद रनवे विस्तार का काम शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट पर बड़ी फ्लाइट आवागमन के लिए एप्रन की क्षमता बढ़ाने का काम किया जा रहा है। टर्मिनल भवन विस्तार की कवायद भी शुरू कर दी गई है।
राज्य कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हुई बैठक में एयरपोर्ट विस्तार में आ रही बाधाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने प्राथमिकता से एयरपोर्ट विस्तार के लिए आवश्यक कार्यवाही को आश्वस्त किया है। अब जल्द ही रनवे विस्तार और एयरपोर्ट विस्तार से जुड़े काम शुरू होंगे।
इसके तहत किशनगढ़ एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की बाधाएं दूर कर दी गई है। इस एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट भरने वाली है। इसके बाद राजस्थान के पर्यटन में उछाल आएगा और नए रोजगार के अवसर पैदा होने वाले है। सरकार का प्रयास है कि राजस्थान के हर क्षेत्र का विकास हो।