Internet Suspended : जयपुर में लाठीचार्ज, आंसूगैस के गोले दागे, इंटरनेट सस्पेंड
RNE Jaipur.
राजस्थान के जयपुर में उपद्रव की बड़ी घटना हो गई है। मामला इतना बढ़ा है कि उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए। इसमें 06 जवानों के सिर फूट गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर, आँसू गैस के गोले दाग कर हालात को काबू में करने का प्रयास किया है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसके साथ ही इस इलाके में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
घटना जयपुर के चौमूं कस्बे की है। यहां बस स्टैंड क्षेत्र में मस्जिद के बाहर पड़े पत्थरों को हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे उग्र विरोध में बदल गया। आरोप है कि सहमति के बिना हो रहे काम को रोकने की कोशिश की तो उग्र हुई भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा, एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर फोर्स और दंगा नियंत्रण वाहनों की तैनाती की गई है। इसी के साथ एहतियातन प्रशासन ने चौमूं क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर अफवाहों को रोकने के लिए शनिवार सुबह 7 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी है।
बताया जाता है कि मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद हुए पथराव में 06 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। पुलिस ने लगभग 50 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है।