{"vars":{"id": "127470:4976"}}

शहीद के दाह संस्कार में जयपुर सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी, कंधों पर ले गए

Jaipur MP Rao Rajendra Singh की तबीयत बिगड़ी, कंधों पर उठाकर ले गए
 

RNE Jaipur.

राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जयपुर ग्रामीण के सांसद राव राजेंद्रसिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिस वक्त तबीयत बिगड़ी वे अग्निवीर शहीद के दाह संस्कार में शामिल थे। उन्हें कंधों पर उठाकर गाड़ी तक ले जाना पड़ा। वहाँ से हॉस्पिटल ले गए। सांसद राव राजेंद्रसिंह को SMS Hospital रैफर किया गया हैं जहां डॉक्टर गहन जांच कर रहे हैं।

दरअसल यह  घटना उस समय हुई जब राव राजेंद्रसिंह  कोटपूतली के भोनावास गांव में शहीद अग्निवीर जवान भीम सिंह शेखावत की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के दौरान पुष्प चक्र अर्पित करते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे अचेत हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों, पुलिस प्रशासन और सांसद की टीम ने तत्काल उन्हें नजदीकी पावटा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में राव राजेंद्र सिंह के "एक्स" हैंडल पर पोस्ट आई कि ब्लड प्रेशर कम होने के कारण तबीयत बिगड़ गई। अब थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा हूँ।