{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Jaipur New Project : जयपुर में एनएचएआई ने दिया 239 करोड़ का नया प्रोजेक्ट, फर्राटा भरेंगे वाहन 

दिल्ली से मानसरोवर की ओर दो अंडरपास बनाए जाएंगे। जयपुर से अजमेर जाने वालों के लिए नया फ्लाईओवर बनेगा
 

राजस्थान को एनएचएआई की तरफ से एक नया प्रोजेक्ट दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में लगने वाले जाम से राहत मिल जाएगी और डेढ़ लाख वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी और शहर में वाहन फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत एनएचएआई की तरफ से दो अंडरपास व दो फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।

इस प्रोजेक्ट के लिए एनएचएआई की तरफ से टेंडर की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट के तहत जयपुर शहर के अजमेर रोड पर 200 फीट चौराहे को जाम मुक्त बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अक्टूबर में फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद काम का रास्ता साफ होगा।

करीब 239 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में 160 करोड़ रुपए सिविल वर्क पर खर्च होंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही ढाई साल में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद अजमेर रोड पर लगे सिग्नल पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। इस दौरान बड़े स्तर पर निर्माण कार्य होगा।

यहां पर बनाए जाएंगे अंडरपास 

एनएचएआई की तरफ से डीपीआर को तैयार कर लिया गया है। इसके तहत  दिल्ली से मानसरोवर की ओर दो अंडरपास बनाए जाएंगे। जयपुर से अजमेर जाने वालों के लिए नया फ्लाईओवर बनेगा, जिसे मौजूदा फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। अजमेर से दिल्ली की ओर एक और फ्लाईओवर् तैयार होगा।  

फिलहाल रोज करीब 1.50 लाख वाहन गुजरते हैं, जिससे पीक आवर्स में गाड़ियां तीन बार सिग्नल पार कर पाती हैं। यह काम पूरा होने के बाद जाम में फंसे रहने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी और  वाहन स्पीड से काम हो सकेगा।