{"vars":{"id": "127470:4976"}}

झालावाड़ स्कूल हादसे में मां ने अपने दोनों बच्चों को खोया, रोते हुए बोली' आंगन में अब कोई खेलने वाला नहीं बचा'

 
Rajasthan news : राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी। स्कूल का छत गिरने से कई मासूम बच्चों की जान चली गई वहीं कई मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस गंभीर हादसे में एक मां ने अपने दोनों बच्चों को खो दिया।


 
'मैंने सब कुछ खो दिया, मेरा घर खाली हो गया'
हादसे में अपने 2 बच्चों, एक बेटे और एक बेटी को खोने वाली मां का रो-रोकर बुरा हाल है। दो बच्चों को खोने वाली मां रो-रो कर लगातार कह रही है मेरा तो सब कुछ लुट गया कुछ भी नहीं बचा। अब मेरे आंगन में खेलने वाला कोई भी नहीं बचा।

 अपने बच्चों के लाश से लिपट कर बार-बार मासूम बच्चों की मां रो रही है। रो रो कर मन का बुरा हाल है और लगातार कह रही है काश बच्चों के जगह भगवान मुझे ही ले जाता।
6 साल से 12 साल तक थी बच्चों की उम्र
झालावाड़ स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान पायल (12), हरीश (8), प्रियंका (12), कुंदन (12), कार्तिक, मीना (12) और उनके छोटे भाई कन्हा (6) के रूप में हुई है। सबसे छोटा बच्चा महज 6 साल का था। हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। अपने बच्चे को खोने वाली मां ने स्कूल के शिक्षकों पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, 'टीचर बाहर क्या कर रहे थे? बच्चों को अकेला छोड़कर क्यों चले गए?' लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और जवाबदेही की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस नेता नरेश मीना को भी हिरासत में लिया गया।