{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जोबनेर कृषि विवि वीसी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, वीसी के निलंबन का आदेश कोर्ट ने रद्द किया

 

RNE Network.

जयपुर के जोबनेर स्थित श्रीकरण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु ( वीसी ) डॉ बलराज सिंह को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उनके निलंबन आदेश को रद्द कर दिया है।
 

जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकल पीठ ने 7 अक्टूबर को जारी किए गए निलंबन आदेश को खारिज करते हुए डॉ सिंह को पुनः पदभार ग्रहण करने की अनुमति दी। हालांकि अदालत ने उनके कुलपति के रूप में कोई भी प्रशासनिक या नीतिगत निर्णय लेने पर रोक लगा दी है। 
 

यह निर्णय तब तक प्रभावित रहेगा, जब तक मामले में जांच रिपोर्ट पर चांसलर ( राज्यपाल ) का अंतिम फैसला नहीं आ जाता। डॉ बलराज सिंह को करीब एक सप्ताह पहले राज्यपाल ने कुलपति पद से निलंबित कर दिया था।