Jodhpur New Road : जोधपुर को जाम से मिलेगी राहत, एक करोड़ 20 लाख से बनेगी नई सड़क
राजस्थान के जोधपुर शहर में लगने वाले जाम से लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग ने एक करोड़ 20 लाख रुपये की राशि से सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क लोगों को बड़ी राहत देने वाली है। इस मार्ग से प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा वाहन निकलते है, इसके कारण जाम लगा रहता है।
इस मार्ग के निर्माण के बाद यहां से निकलने वाले 50 हजार से ज्यादा वाहनों को राहत मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर दिया है और इसका निर्माण कार्य एक माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में एक माह के क्षतिग्रस्त सड़क को नया बना दिया जाएगा और वाहन फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे।
पिछले दिनों हुई बारिश से दाऊजी की होटल से होते हुए निकलने वाली एम्स रोड पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। रोड को मोटरेबल करने के लिए गिट्टी डालकर ठीक भी करवाया गया था, लेकिन उसके बाद फिर से बारिश हुई तो सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। अब एम्स रोड का पक्का निर्माण करने का कार्य शुरू किया गया है। इस सड़क को तैयार करने में एक करोड़ 20 लाख रुपए का बजट लगेगा।
थ्री लेयर सड़क को डेढ़ किलोमीटर बनाया जाएगा
जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल के आदेश पर इस सड़क का निर्माण शुरू किया गया है। सड़क की क्षतिग्रस्त हालात के चलते जाम लग रहा था। इस पर कलेक्टर ने इस सड़क के निर्माण का जल्द करने के आदेश दिए थे। बासनी तिराहे के दोनों ओर करीब डेढ़ किमी लंबे थ्री लेन हिस्से को सीसी किया जाएगा। यह सड़क बासनी पुलिया के नीचे पेट्रोल पंप से शुरू होकर सालावास तिराहा के आगे तक तथा वापसी में एम्स के गेट नंबर 2 के आगे से होकर बासनी ब्रिज तक सीसी बनाई जाएगी।
रोजाना गुजरते हैं 50 हजार से अधिक वाहन
जोधपुर के एम्स रोड से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले दिनों कई लोग चोटिल भी हुए। साथ ही जाम लगने से भी लोगों को काफी परेशनी झेलनी पड़ रही है। अब सड़क निर्माण के बाद लोगों को सड़क की सुविधा मिल सकेगी। एम्स के बाहर दाऊजी की होटल तक सड़क पर गड्ढ़े हो गए थे। पीडब्ल्यूडी ने सुबह 11 बजे सीसी सड़क बनाने का काम शुरू कराया। जेसीबी से सड़क खोदनी शुरू की गई। इससे एकतरफा यातायात बंद हो गया और ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई। दोनों तरफ के वाहनों को एक ही साइड से निकालना शुरू किया गया।