हनुमान का बिजली कनेक्शन कटने पर ज्योति का तंज, कल हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन बिल बकाया होने पर काटा गया था
Jul 3, 2025, 09:56 IST
RNE Network.
रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर निवास का बिजली कनेक्शन कल विधुत विभाग ने काट दिया था। उनके इस निवास का बड़ा बिल बकाया था और पहले 6 नोटिस दिए थे। कल अचानक से दस्ता पहुंचा और उसने खम्भे पर चढ़कर बिजली कनेक्शन काट दिया।
इस पर तंज करते हुए बेनीवाल की विरोधी और भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तंज करते हुए की है। ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट में ज्योति मिर्धा ने हाथपंखी की फोटो के साथ लिखा है--- देशी जुगाड़। कलाई की मेहनत से ठंडी हवा। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।