{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Khatu Shyam Mandir: आज रात 10:00 बजे से बंद हो जाएगा खाटू श्याम मंदिर, जानें आप कब कर पाएंगे बाबा श्याम का दर्शन

 

Khatu Shyam Mandir:  राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बाबा श्याम के लाखों भक्त हर दिन दूर दराज से यहां दर्शन करने आते हैं। मंदिर प्रशासन के द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना दिया गया है।

 श्री श्याम मंदिर कमेटी के द्वारा जानकारी दी गई है कि 26 अगस्त को बाबा श्याम का विशेष तिलक सिंगार किया जाएगा। परंपरा के अनुसार अमावस्या के बाद श्याम का विशेष श्रृंगार उतर जाता है और फिर वह अपने मूल रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। इसके बाद पुणे विशेष तिलक सिंगार किया जाता है जिसमें आठ से 12 घंटे तक का समय लग जाता है।

इसी कारण 25 अगस्त की रात 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। भक्तों के लिए मंदिर अगले दिन 26 अगस्त को शाम 5 बजे संध्या आरती के साथ फिर से खोला जाएगा।


भक्तों से विशेष अपील

मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि तिलक शृंगार के दौरान बाबा श्याम की विशेष पूजा-अर्चना होती है। इस पावन अनुष्ठान में किसी भी प्रकार की बांध नहीं आए इसके लिए प्रवेश पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मंदिर प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि जब तक मंदिर बंद है तब तक वह मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश ना करें ताकि बाबा श्याम का श्रृंगार अच्छे से किया जा सके।