{"vars":{"id": "127470:4976"}}

RAS 2023 Final Result : अजमेर के कुशल चौधरी ने प्राप्त किया पहला स्थान, देखें टॉपर्स की सूची

 

RNE Network.
 

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इसमें 2 हजार 166 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं। इनमें से पहले तीन स्थानों पर अजमेर के अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। पहले स्थान पर अजमेर के कुशल चौधरी, दूसरे पर अंकिता पाराशर और तीसरे पर परमेश्वर चौधरी रहे। चौंकाने वाली बात यह रही कि विवादित 2021 की एसआई भर्ती में तीसरे नंबर पर आए परमेश्वर चौधरी समेत 15 ट्रेनी इस बार आरएएस में चयनित हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एसआई भर्ती में चयनित रिछपाल गोदारा ने आरएएस भर्ती में 12 रैंक, दीपक शेखावत 226 रैंक, राग़िब दबीर 227 रैंक, कौशल 303 रैंक, रजनीश गुर्जर-404 रैंक, ऋषि प्रसाद कलाल -623 रैंक, दिनकर सिंह-800, उमा व्यास 1397 रैंक व मनीष मीणा 306 रैंक हासिल की है। आयोग ने कुल 972 पदों के लिए ये साक्षात्कार इस साल 21 अप्रेल से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित किये थे। प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 और मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को किया गया था।

RAS 2023 के टॉप 10 कैंडिडेट:

  1. कुशल चौधरी – अजमेर
  2. अंकिता पराशर – अजमेर
  3. परमेश्वर चौधरी – अजमेर
  4. रंजन कुमार शर्मा – झुंझुनूं
  5. विक्रम सिंह खिरिया – नागौर
  6. राशि कुमावत – जयपुर
  7. अंजनी कुमार – नागौर
  8. प्रदीप सहारण – हनुमानगढ़
  9. कमल चौधरी – नागौर
  10. विकास सियाग – बीकानेर