{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Medical Store License Suspended : राजस्थान के 18 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड, 3 के स्थायी तौर किया रद्द 

औषधि नियंत्रण विभाग ने दवाओं के अवैध कारोबार और नियमों के उल्लंघन करने वाले 21 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की है। इनमें 3 दुकानों के लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त किए हैं।
 

औषधि नियंत्रण विभाग ने दवाओं के अवैध कारोबार और नियमों के उल्लंघन करने वाले 21 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की है। इनमें 3 दुकानों के लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त किए हैं। सहायक औषधि नियंत्रक अलवर कार्यालय की ओर से जनवरी माह में बहरोड़ क्षेत्र, अलवर और खैरथल-तिजारा जिले के मेडिकल स्टोर्स पर निरीक्षण किया गया था।

इस दौरान उक्त दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी, बिना बिल के दवाओं की बिक्री और फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति जैसी अनियमितताएं पाई गई। सभी को नोटिस दिए गए। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान हरसोली के मैसर्स एटीएस फार्मा मुंडावर रोड, किशनगढ़बास के मैसर्स सनलाईफ फार्मा और दहमी बहरोड़ के मैसर्स शिव शक्ति मेडिकल एजेंसी पर ऐसी मादक दवाएं बेची जा रहीं थी, जिनके खरीद बिल उपलब्ध नहीं थे। नोटिस के बाद भी वे बिल पेश नहीं कर सके। 

तीनों के लाइसेंस रद्द किए हैं। कुल 18 अन्य दुकानों के लाइसेंस 5 से 40 दिन के लिए सस्पेंड किए। इनमें चन्द्रा मेडिकोज तिजारा रोड अलवर का लाइसेंस 40 दिन और सस्पेंड किया है। दी मन्नत सर्जिकल्स तिजारा रोड अलवर का 30 दिन लाइसेंस 

इन दुकानों के भी लाइसेंस हुए सस्पेंड 

असद मेडिकल 200 फीट रोड अलवर का 15 दिन, ज्योति मेडिकल स्टोर थानागाजी का 15 दिन, नितिन मेडिकल स्टोर अपनाघर शालीमार तिजारा रोड अलवर का 15 दिन, एस. एस मेडिकोज डाबडबास नीमराणा का 15 दिन, शुभम मेडिकल स्टोर विश्वास नगर रामगढ़ का 15 दिन, क्रिश मेडिकल एंड जनरल स्टोर जलवास मुंडावर का 15 दिन, श्री सिद्धी विनायक मेडिकल अकबरपुर अलवर का 15 दिन,

सागर मेडिकोज समुची रोड खेड़ली का 10 दिन, इण्डियन मेडिकल स्टोर राजकीय चिकित्सालय के सामने रामगढ़ का 10 दिन, रेखा मेडिकल स्टोर भिवाड़ी अलवर का 10 दिन, लम्बरदार मेडिकल स्टोर खुशखेड़ा तिजारा का 10 दिन, हेल्थ केयर फार्मेसी दिल्ली रोड अलवर का 7 दिन, दुर्गा एजेंसी आरएचबी कॉलोनी भिवाड़ी का 7 दिन, एस.के मेडिकोज फूलबाग भिवाड़ी का 10 दिन, जय कुमार घनश्याम दास तिजारा का 5 दिन और शिव शक्ति मेडिकल स्टोर सूर्य नगर अलवर का 5 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया है।

अलवर के सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र जोनवाल ने कहा कि जनवरी 2026 में किए गए निरीक्षणों में पकड़ी अनियमितताओं और द्वारा प्रस्तुत जवाबों की समीक्षा के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।