मेहंदीपुर बालाजी का सफर होगा ! इस नए एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा बांदीकुई, इन क्षेत्रों के जमीन के रेट में होगी बढ़ोतरी
Updated: Aug 2, 2025, 16:25 IST
Rajasthan news : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बांदीकुई क्षेत्र को अब दिल्ली मुंबई और बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी मिलने वाली है। सामने जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों के प्रयास के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने द्वारपुरा इंटरचेंज कट को मंजूरी दी है।
NHAI अधिकारियों के अनुसार यह इंटरचेंज करीब साढ़े 16 करोड़ लागत से छह महीने में बनाया जाएगा। मानसून का दौर कम होने पर तुरंत इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ रैंप बनाए जाएंगे। जिन पर ही टोल केबिन लगाए जाएंगे। हालांकि द्वारापुरा इंटरचेंज से अलवर- सिकंदरा मेगा हाइवे की कनेक्टिविटी को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई हैं।
NHAI सहायक कार्यकारी अभियंता अवंतिका राठौर की ओर से शुक्रवार को स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया। अब बांदीकुई क्षेत्र का इस एक्सप्रेसवे से सीधा जुड़ा होगा जिसका सीधा लाभ लाखों लोगों को मिलने वाला है।
जमीन के रेट में होगी बढ़ोतरी
सरकार के फैसले से दौसा क्षेत्र में जहां जहां से यह एक्सप्रेस वे गुजरेगा उसे क्षेत्र में जमीन के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी होंगी। श्रद्धालुओं को बालाजी जाने में भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
NHAI अधिकारियों के अनुसार यह इंटरचेंज करीब साढ़े 16 करोड़ लागत से छह महीने में बनाया जाएगा। मानसून का दौर कम होने पर तुरंत इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ रैंप बनाए जाएंगे। जिन पर ही टोल केबिन लगाए जाएंगे। हालांकि द्वारापुरा इंटरचेंज से अलवर- सिकंदरा मेगा हाइवे की कनेक्टिविटी को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई हैं।
द्वारापुरा इंटरचेंज की मंजूरी से क्षेत्र के लोगों का एक्सप्रेस-वे के जरिए प्रदेश की राजधानी जयपुर, देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। क्षेत्र के लोगों व मेहंदीपुर बालाजी सहित अन्य धार्मिक स्थलों के श्रद्धालुओं और आभानेरी सहित अन्य पर्यटन स्थलों के सैलानियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।