खिड़की की जमी धूल पर मंत्री ने अंगुली से लिखा नाम, दौसा में अस्पताल प्रशासन को किरोड़ी बाबा ने दिखाया आईना
Sep 15, 2025, 10:46 IST
RNE Network.
अपने बयानों व तेवरों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ' किरोड़ी बाबा ' ने शनिवार को दौसा के जिला अस्पताल दौरे के दौरान सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी।
पोषाहार सेवन के बाद बीमार बच्चों से मिलने पहुंचे मंत्री किरोड़ी बाबा ने अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर अफसरों से सवाल जवाब किये। अफसरों ने नियमित सफाई का दावा किया तो मंत्री ने मौके पर ही सबूत पेश कर दिए। उन्होंने रेम्प के पास खिड़की के शीशे पर जमा धूल पर अंगुली से ' भजनलाल ' लिखते हुए सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई।