{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Cricket Stadium : राजस्थान के 33 शहरों में बनेंगे आधुनिक नए क्रिकेट स्टेडियम, इन शहरों में बनेंगे स्टेडियम

33 नए क्रिकेट स्टेडियम में उच्च-गुणवत्ता वाली पिच, पवेलियन, दर्शक दीर्घा, मीडिया सुविधाएं और प्रशिक्षण केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी
 

राजस्थान सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जहां पर सरकार की तरफ से खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो राजस्थान की शुरुआत की है। जहां पर खिलाड़ियों की पौध तैयार की जाएगी। इसी बीच में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की तदर्थ समिति ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले के तहत क्रिकेट खिलाड़ियों की तराशने के लिए नए खेल स्टेडियम बनाने निर्णय लिया है।

राजस्थान क्रिकेट संघ की तरफ से राजस्थान के 33 शहरों में आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है। जहां पर खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए बोर्ड के नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि राजस्थान के ग्रामीण आंचल से क्रिकेट खिलाड़ी उभरकर सामने आए।

राजस्थान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसके लिए एक विशेष मैदान एवं स्टेडियम विकास समिति का गठन किया गया है। यह स्टेडियम विकास समिति प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्टेडियम बनाने की संभावनाएं तलाश करेंगी और स्टेडियम बनाने की पूरी रुपरेखा तैयार करेगी। इसके लिए राजस्थान सरकार की तरफ से सहयोग किया जाएगा। 

राजस्थान में क्रिकेट को बेहतर सुविधा देना लक्ष्य 

राजस्थान क्रिकेट संघ की बैठक की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया। डीडी कुमावत ने बताया कि 33 नए क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाएंगे।

जहां पर क्रिकेटरों को आधुनिक सुविधा व कोच उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि छोटे बच्चों की पौध को तैयार कर सके और भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। इन स्टेडियम में उच्च-गुणवत्ता वाली पिच, पवेलियन, दर्शक दीर्घा, मीडिया सुविधाएं और प्रशिक्षण केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

राजस्थान के इन 33 जिलों में बनाया जाएंगे नए क्रिकेट स्टेडियम

राजस्थान क्रिकेट संघ की तरफ से प्रदेश में नए क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जिलों का विचार किया गया है। इसमें अजमेर, चूरू, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, झुंझुनू, जोधपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जालौर, बूंदी, श्रीगंगानगर, सिरोही, भरतपुर, बारां, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, पाली, करौली, नागौर, अलवर, राजसमंद, दौसा, धौलपुर, सीकर और टोंक जिले में नए क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाएंगे।