Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 16 से 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी से चल रही पूर्वी हवाओं के बाद राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। इसलिए राजस्थान के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से 16 से 19 अगस्त तक पूरे राजस्थान में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत राजस्थान के प्रत्येक जिले में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ के नॉर्मल पॉजिशन पर शिफ्ट होने से मानसून राजस्थान में फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजस्थान के 24 जिलों में बारिश हो सकती है। इसके चलते कई जिलों में जलभराव की समस्या बन सकती है। इसलिए मौसम विभाग इसके लिए पहले ही सचेत कर दिया है।
हालांकि तेज बारिश से पहले जहां पर राजस्थान के कई हिस्सों में काफी नुकसान हुआ था। शुक्रवार को भी राजस्थान के कई जिलों मे बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जारी बुलेटिन में बताया कि राजस्थान में अगले सप्ताह मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। इसके कारण राजस्थान के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश होगी।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा चल रही है। इसके कारण मानसून ट्रफ के नॉर्मल पॉजिशन पर बदल गया है और यह इसके कारण राजस्थान में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।
मानसून ट्रफ नॉर्थ फिलहाल बीकानेर, कोटा, दमोह, बिलासपुर से होकर गुजर रही है। इस कारण अब कोर जोन राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया।
16 अगस्त को इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 16 अगस्त यानी शनिवार को राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, नागौर, अजमेर, टोंक,
भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, जालोर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर जिले में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इसी तरह का येलो अलर्ट 19 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा।