Morel Dam: राजस्थान पर मानसून हुआ मेहरबान, एशिया का सबसे बड़ा कच्चा बांध पहली बार हुआ ओवरफ्लो
Morel Dam: राजस्थान में मानसून के दूसरे चरण में भी जमकर बारिश हो रही है। लगातार होने वाली बारिश की वजह से एशिया की सबसे बड़े कच्चे बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। दौसा जिले में हुई भारी बारिश के बाद मोरेल बांध पर 6 इंच की चादर चढ़ने लगी है।
रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में सुबह 4:00 से ही बारिश का दौर शुरू हो गया और इस दौरान 9 से 10 घंटे लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही थी जिसके बाद चारों तरफ पानी ही पानी भर गया। जल संसाधन विभाग ने बताया कि 5:00 तक कुल 143 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
रामगढ़ पचवारा के साथ राहुवास तहसील के भी कई गांव में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया। राज्य के कई जिलों में बारिश के वजह से परेशानियां भी बढ़ने लगी है।
कलुवास गांव में भी बारिश से नाले में पूरे वेग से पानी आने की वजह से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। परिजन तो बारिश में भी बच्चों को स्कूल ले जा रहे हैं।
सवाईमाधोपुर क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के चलते दिनभर लालसोट-सवाई माधोपुर रोड पर यातायात ठप रहा। मलारना चौड़ से आगे रोड पर जगह-जगह जल भराव होने के चलते दिनभर वाहनों का आवागमन बंद रहा, जिससे लालसोट से सवाईमाधोपुर के बीच संचालित होने वाली सभी निजी व सरकारी बसों का संचालन नहीं हो सका। बारिश के चलते गणेशजी जा रहे पदयात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।