{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान के एमएपी-एमएलए चलती मीटिंग में भिड़े, सुरक्षाकर्मियों ने रोका

बीजेपी के सांसद को बीएपी के सांसद-एमएलए ने जमकर धमकाया, जूतमपैजार से पहले सुरक्षाकर्मियों ने रोका
 

RNE Rajasthan. 
राजस्थान में माननीयों के बीच खुलेआम ‘तू तू-मैं मैं’ होने की खबर सामने आई है। सांसदों और विधायक के बीच चलती मीटिंग में हुई इस घटना मंे बात जूतम पैजार तक पहुंचती उससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग किया।

मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले का है। यहां कलेक्ट्रेट में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की मीटिंग चल रही थी। इसी मीटिंग में उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल राव और बीएपी के सांसद राजकुमार रोत, बीएपी विधायक उमेश डामोर आदि शामिल थे।

इस दौरान सांसद रोत और मन्नालाल के बीच कहासुनी हो गई जो ‘तू तू- मैं मैं’’ तक पहुंच गई। विधायक डामोर भी इस बहस में कूद पड़े। मामला यहां तक पहुंच गया कि विधायक डामोर ने भाजपा सांसद राव को बाहर खुले में आकर लड़ने की धमकी दे डाली। तनी बाहें और आक्रोशित चेतावनी के बीच जब आमने-सामने खड़े हो गये तो माहौल गरमाता देख सुरक्षाकर्मी बीच मंे पड़े और दोनों पक्षों को अलग किया।