राजस्थान के इस शहर से चलेगी नमो भारत ट्रेन, घंटो का सफर चंद मिनट में होगा तय, यहां देखें रूट
Namo Bharat train: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भीड़ कम करने की योजना सरकार के द्वारा बनाया जा रहा है। दिल्ली स्टेशन पर काफी ज्यादा भीड़ होता है। पैसेंजर की भीड़ कम करने के लिए सरकार कई सुपरफास्ट ट्रेन चल रही है और अब एक नमो भारत ट्रेन राजस्थान के लिए भी चलाई जाएगी। इस फैसले से सिर्फ राजस्थान नहीं बल्कि हरियाणा के लोगों को भी काफी फायदा होगा।
सराय काले खान से राजस्थान के अलवर तक क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिस्टर सिस्टम विकसित किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली अलवर आरटीएस कॉरिडोर तीन चरण में विकसित किया जाएगा। स्टेशन के लिए स्थान निर्धारित करने हेतु एक समिति भी गठित की जाएगी।
नमो भारत कॉरिडोर तीन चरण में विकसित किया जाएगा. पहले चरण में दिल्ली से गुरुग्राम एसएनबी तक 106 किलोमीटर का गलियारा बनाया जाएगा वहीं दूसरे चरण में बहरोड से सोता नाला तक एक कॉरिडोर बनाया जाएगा। तीसरे चरण में सोत्नला से अलवर तक एक कोडीडोर बनाया जाएगा। नमो भारत ट्रेन चलने से यातायात पर दबाव कम होगा इसके साथ ही साथ बेहद कम समय में यात्रा तय हो जाएगी।
मौजूदा समय में दिल्ली के न्यू अशोक विहार स्टेशन से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। न्यू अशोक विहार से मेरठ साउथ की दूरी 55 किलोमीटर है। इसके बीच में 11 स्टेशन हैं। वहीं अब इसे दिल्ली के सरांय काले खां से मोदीपुरम तक चलाने की योजना है। सरांय खाले खां से मोदीपुरम के बीच ट्रॉयल रन के दौरान 82 किलोमीटर की दूरी को नमो भारत ट्रेन ने 57 मिनट में पूरा किया है।
नमो भारत ट्रेन चलने से जो दूरी लंबे समय में तय होती थी वह मात्र चंद मिनट में तय हो जाएगी। राजस्थान से बहुत कम समय में अब दिल्ली की दूरी तय हो जाएगी। इस फैसले से कई लोगों को लाभ मिलेगा। राजस्थान हरियाणा के लोग कम समय में दिल्ली आ सकेंगे।