कॉलेजों में ' पोश ' की समीक्षा के आदेश दिए, राष्ट्रीय महिला आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए आदेश दिया
Nov 16, 2025, 10:52 IST
RNE Network.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानों में पोश कानून की समीक्षा तेज करने के निर्देश जारी किए है। इस कानून के तहत आने वाली शिकायतों के मद्देनजर यह निर्देश दिए गए है।
आयोग ने विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को मजबूत, कार्यशील शिकायत निवारण प्रणालियां और अनिवार्य प्रशिक्षण सुनिश्चित करने को कहा है। इसके साथ ही यूजीसी ने सभी संस्थानों से आईसीसी की स्थिति, शिकायत प्रक्रियाओं और जागरूकता उपायों की रिपोर्ट मांगी है।
वहीं महिला आयोग के नए कैम्पस कॉलिंग प्रोग्राम के तहत देशभर में 800 प्रशिक्षण सत्र आयोजित होंगे। जिसमे कानूनी साक्षरता, डिजिटल सुरक्षा और जेंडर संवेदनशीलता पर जोर होगा।