{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Pipeline : राजस्थान के इस शहर में पेयजल के लिए बिछाई जाएगी 100 किमी लंबी नई पाइप लाइन 

आबादी को पीने का पानी मुहैय्या कराने के लिए अमृत योजना 2.0 में राजस्थान में बड़ी जल परियोजना को मंजूरी मिली है।

 

आबादी को पीने का पानी मुहैय्या कराने के लिए अमृत योजना 2.0 में राजस्थान में बड़ी जल परियोजना को मंजूरी मिली है। इसमें एक साल में झुंझुनूं शहर के 10 हजार परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। जलदाय विभाग ने नगर परिषद एरिया में पानी से वंचित इलाकों को पेयजल मुहैया कराने के लिए 100 किलोमीटर लंबी नई सप्लाई लाइन बिछाने और विभिन्न जगहों पर वाटर स्टोरेज के लिए चार टंकियां बनाने का काम शुरू किया है।

अमृत योजना 2.0 में 10 हजार परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए 23 करोड़ रुपए का बजट मिला है। इसके लिए 18 लाख किलोलीटर क्षमता की चार टंकियों का निर्माण शुरू हो चुका है। अब पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। इसमें शहर की चूरू रोड, मलसीसर रोड, मंड्रेला रोड, गुढ़ा रोड, समसपुर रोड समेत अन्य कॉलोनियों में पेयजल पहुंचाया जाएगा।

गुढ़ा रोड की 12 से ज्यादा कॉलोनियों में पहुंचेगा पानी 

गुढ़ा रोड स्टेट हाइवे पर ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के पीछे 4 लाख किलोलीटर क्षमता की टंकी बनाई जा रही है। इस टंकी से गुढ़ा रोड, श्याम नगर, विज्ञान नगर, अजाड़ी कालोनी, ग्रीन सिटी समेत गुढ़ा रोड के नजदीकी 12 कालोनियों के वंचित इलाकों में पेयजल सप्लाई होगी।

चूरू रोड की टंकी से 4 कॉलोनियों में जाएगा पानी 

अफसाना जोहड़ के नजदीक दीनदयाल नगर में 3 लाख किलोलीटर क्षमता की टंकी बनेगी। इससे दीनदयाल नगर, अफसाना जोहड़, नयासर जाने वाले रास्ते समेत नगर परिषद के इलाके में जल सप्लाई होगी। इस इलाके में बड़ी आबादी नहरी पानी की सप्लाई से वंचित हैं। टंकी बनने से इन्हें नहरी पानी मिल सकेगा।

बगड़ रोड टंकी से चार बड़े क्षेत्र को मिलेगा पानी

पंचदेव मंदिर के नजदीक स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय परिसर में 5 लाख किलोलीटर क्षमता की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। इससे समसपुर रोड, सूर्यविहार, मंड्रेला रोड, वसुंधरा नगर क्षेत्रों में जल सप्लाई की जाएगी। इस टंकी को भी कुंभाराम परियोजना से जोड़कर वंचित इलाकों में पानी पहुंचाया जाएगा।

मंशा माता पहाड़ी पर बनाई जाएगी सबसे बड़ी टंकी

 जलदाय विभाग मंशा माता मंदिर की पहाड़ी पर सबसे बड़ी पेयजल टंकी बनाएगा। इसकी क्षमता 6 लाख किलोलीटर पानी स्टोरेज की होगी। इससे मलसीसर रोड, नेशनल हाइवे बाइपास इलाके में जल सप्लाई होगी। इस टंकी से एनएच न्यू 11 बाइपास तक पानी पहुंचाने के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
फैक्ट फाइल : अभी 30 हजार कनेक्शन हैं, नए साल में 10 हजार देंगे

अभी शहर में 30 हजार पेयजल कनेक्शन हैं। शहर में आरयूआईडीपी ने अमृत प्रथम फेज में 30 हजार कनेक्शन किए गए थे। अब जलदाय विभाग अमृत योजना 2.0 में 10600 कनेक्शन और किए जाएंगे। इससे नगर परिषद की सीमा क्षेत्र में 40600 घरों तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए कनेक्शन हो जाएंगे।

कुंभाराम परियोजना से जुड़ेंगी टंकियां 

जलदाय विभाग ने इसके लिए पंचदेव मंदिर, गुढ़ा रोड पर ECHS पॉलीक्लिनिक, दीनदयाल नगर, मंशा माता मंदिर के पास टंकी बनाने का काम शुरू कर दिया है। इन टंकियों को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के नहरी पानी और ट्यूबवैलों से जोड़ा जाएगा। इसके बाद घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

टंकियों का निर्माण शुरू, पाइप लाइन जल्द बिछेगी: एक्सईएन

पीएचईडी झुंझुनूं के एक्सईएन राकेश कुमार ओला ने कहा कि अमृत 2.0 के तहत शहर की नगर परिषद सीमा के अंदर वंचित रहे क्षेत्रों को पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। पेयजल लाइन बिछाकर 10 हजार से अधिक कनेक्शन किए जाएंगे।