New Highway Rajsthan : राजस्थान में नया 6 लेन हाईवे का होगा निर्माण, हाईवे के निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर हुआ जारी
राजस्थान में नया हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 6 लेन का बनने वाले इस हाईवे पर इसी माह काम शुरू हो जाएगा। भिवाड़ी-टपूकड़ा 6 लेन हाईवे प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गा। रीको और पीडल्ल्यूडी की ओर से रिडकोर को मिलने वाली राशि में से 10 करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं। रिडकोर निर्माण फर्म पहले ही तय कर चुका है, सोमवार को इसके वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए जाएंगे।
इसके बाद 30 दिन के अंदर संबंधित फर्म को सिक्स लेन प्रोजेक्ट का काम शुरु करना होगा। गौरतलब है कि पिछली सरकार बजट वर्ष 2023-24 में इस रोड को 4 से 6 लेन करने की घोषणा की थी और 74 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी थी। 2023 में एक बार टेंडर प्रक्रिया हुई, लेकिन बजट न मिलने से रिडकोर को इसे होल्ड करना पड़ा।
नई सरकार के समय दोबारा टेंडर प्रक्रिया करीब डेढ़-दो माह पहले शुरू की गई, बीच में रीको और पीडब्ल्यूडी की ओर से बजट नहीं मिलने के कारण प्रोजेक्ट फिर अटका रहा। लेकिन अब 10 करोड़ की राशि पीडब्ल्यूडी ने ट्रेजरी में जमा करा दी है। इसके बाद अब इस प्रोजेक्ट के अटकने के आसार खत्म हो गए हैं। प्रोजेक्ट के लिए 74 करोड़ रुपए में से रीको और पीडब्ल्यूडी को 37-37 करोड़ रुपए जारी करने हैं।
टपूकड़ा तक होगा भिवाड़ी का दायरा, सड़क पर वाहनों का दबाव
भिवाड़ी के धारूहेड़ा मोड़ से खिजूरीबास टोल बूथ तक पहले ही सिक्स लेन सड़क बीडा भिवाड़ी में बना चुका है। इस पर 43 करोड़ रुपए खर्च कर बाइपास के सिक्स लेन रोड प्रोजेक्ट को पूरा किया गया था। इसमें सौंदर्याकरण सहित कई काम शामिल थे। - अब खिजूरीबास टोल बूथ से टपूकड़ा तक सिक्स लेन बनने से भिवाड़ी का दायरा टपूकड़ा तक बढ़ जाएगा।
मौजूदा सड़क 4 लेन है, लेकिन इस पर वाहनों का दबाव भिवाड़ी से टपूकड़ा के बीच सर्वाधिक है। रोज 18-20 हजार वाहन गुजरते हैं, कई जगह सड़क अतिक्रमण से सिकुड़ी हुई है। कई जगह गांवों में जलभराव के कारण भी परेशानी रहती है। टपूकड़ा के आसपास अक्सर जाम लग जाता है। सिक्स लेन बनने पर ट्रैफिक दबाव कम होगा। - सिक्स लेन बनने से भिवाड़ी सहित चौपानकी, खुशखेड़ा, टपूकड़ा के औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
ये है पूरा सिक्स लेन प्रोजेक्ट
भिवाड़ी टोल बूथ से टपूकड़ा तक करीब 9-10 किमी हिस्से में चार बड़े जंक्शन टपूकड़ा में तीन प्वाइंट अलवर रोड, भिवाड़ी रोड और टपूकड़ा बस स्टैंड के पास तथा होंडा चौक पर एक बड़ा जंक्शन बनेगा। इन सभी जगहों पर वाहनों का भारी दबाव रहता है और ट्रैफिक अव्यवस्थित है।
- सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज, जहां जरूरत हो वहां सीसी रोड बनेंगे।
- मटीला और ततारपुर के पास करीब
0.69 हैक्टेयर जमीन अधिग्रहण होगी। - निर्माण का कार्य पहले किधर से और कितने प्वाइंट से शुरु होगा, यह रिडकोर और निर्माण एजेंसी मिलकर तय करेंगी। ट्रैफिक डायवर्जन सहित अन्य चीजों का भी ख्याल रखा जाएगा।
सिक्स लेन प्रोजेक्ट के लिए 10 करोड़ का फंड मिल गया है। सोमवार को हम वर्क ऑर्डर जारी कर देंगे। संबंधित फर्म को वर्क ऑर्डर जारी होने के 30 दिन के अंदर काम शुरु करना होगा। इसके बाद प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग 12 महीने लगेंगे। पंकज मोदगिल, प्रोजेक्ट मैनेजर, रिडकोर