{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New bus stand in Jaipur: जयपुर में दो नए बस स्टैंड का होगा निर्माण, RTO ने इन सड़कों के लिए जारी किया प्रस्ताव

 

 New bus stand in Jaipur: राजस्थान के जयपुर में दो नए बस स्टैंड बनाने की कवायत शुरू कर दी गई है। जिन जगहों पर बस स्टैंड बनाया जाएगा वह पहले से ही भीड़भाड़ वाली जगह है। एक तरफ जहां बस स्टैंड बनाने से लोगों में खुशी देखने को मिल रही है वहीं यह चिंता भी है कि बस स्टैंड बनने से और ज्यादा भीड़ न हो जाए।

 फिलहाल आरटीओ ने ट्रैफिक विभाग से इन दोनों जगह पर विस्तृत सर्वे रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट देख करता है किया जाएगा कि यह जगह बस स्टैंड के लिए उपयुक्त है कि नहीं। अंतिम फैसला सर्वे के बाद ही लिया जाएगा।

RTO ने इस योजना के लिए दो स्थानों को चिन्हित किया है। पहली जगह SMS हॉस्पिटल के पास बन रहे IPD टावर से लेकर रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट तक की सड़क है, जो जेएलएन मार्ग पर पड़ती है। यहां से आगरा और दिल्ली की ओर जाने वाली निजी बसें चलेंगी। दूसरी जगह टोंक रोड की ओर जाने वाली बसों के लिए बाइस गोदाम पुलिया के नीचे की खाली ज़मीन है।

 बस चालकों का कहना है कि उनके पास बस खड़ा करने का जगह भी नहीं है जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है। कोई बस स्टैंड बनेगा तो उनके पास बस खड़ा करने का स्थाई जगह होगा जिससे उनकी परेशानियां बढ़ रही है लेकिन बस स्टैंड बनने से परेशानी खत्म हो जाएगी।