Rajasthan New Bypass: राजस्थान में बनेगा नया बाईपास, इन नौ गांवों की भूमि होगी अधिग्रहण, प्रापर्टी में आएगा उछाल
राजस्थान में नए एक्सप्रेस हाईवे व बाईपास बनाने का सिलसिला जारी है। जाम से राहत दिलाने के लिए सरकार द्वारा नए बाईपास की मंजूरी दी है। यह बाईपास बांदीकुई में जाम से राहत दिलाने के लिए पीचूपाड़ा खुर्द से नंदेरा तक बनाया जाएगा। पीचूपाड़ा खुर्द से नंदेरा तक बनने वाले बाईपास की दूरी 9.3 किलोमीटर होगी। इसके लिए 30 मीटर चौड़ी भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
निर्माण में 10 मीटर चौड़ी डामर सड़क और डिवाइडर शामिल होंगे। यह बाईपास नौ गांव की जमीन से होते हुए निकलेगा और बाईपास के लिए इन गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बाईपास के निर्माण पर 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। जहां पर जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति बनाने के लिए किसानों से बातचीत शुरू कर दी है।
जहां पर बातचीत लगभग सिरे चढ़ गई और प्रशासन को जो जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसता नजर आ रहा था वह किसानों के साथ हुई बैठक में समाधान हो गया। इस बाईपास में जिन किसानों की जमीन आएगी उनके ऊपर नोटों की बारिश होने वाली है। वहीं इन नौ गांवों की जमीन के रेट आसमान छूने वाले है। इससे हजारों किसानों को इसका फायदा मिलने वाला है।
बांदीकुई बाईपास बनाने के लिए तैयारियां शुरू
बांदीकुई में लग रहे जाम से लोगों को जल्द राहत दिलाने के लिए प्रशासन बाईपास के मामले को गंभीरता से ले रहा है। इस बाईपास का जल्द से जल्द निर्माण करना चाहता है। बाईपास को लेकर जमीन अधिग्रहण करने के लिए प्रशासन ने छह गांवों के लोगों से साथ बैठक की। जहां पर किसानों के साथ जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवाजे को लेकर बातचीत की गई।
इसमें छह गांवों किसानों के साथ बैठक में जमीन अधिग्रहण पर सहमति बन गई है। इस बाईपास के निर्माण की शुरुआत नए साल से हो सकती है और वर्ष 2026 में यह बनकर तैयार हो जाएगा। बाईपास के बनने से नंदेरा, बैजूपाड़ा, बडियाल कलां, मंडावर सहित दर्जनों गांवों के वाहन अब सीधे बाइपास से गुजर सकेंगे, जिससे उन्हें शहर के बीच से नहीं निकलना पड़ेगा।
नाौ गांवों से गुजरेगा बाईपास
बाईपास परियोजना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयार कर ली है। जहां पर बाईपास का निर्माण होगा, उन गांव को चिन्हित कर लिया गया है। हालांकि इस बाईपास की 2024-25 के बजट में घोषणा की गई थी। बाइपास 9 गांवों से होकर गुजरेगा और इसके लिए लगभग 22 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
इसमें सरकारी, निजी खातेदारों की जमीन के साथ-साथ वन विभाग की करीब 200 मीटर भूमि भी शामिल होगी। यह बाईपास भांडे़डा, पामाडी़, नंदेरा, अनंतवाड़ा, आभानेरी और ऊनबड़ा सहित नौ गांवों से यह बाईपास निकलेगा और इन गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा।